चक्रधरपूर।
बुधवार को उपवास रहे मोदी अनाज कीट का कल वितरण करेंगे भाजपाई।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ करेंगे देवगांव में जरूरतमन्दों के बीच बितरण कार्य का शुभारम्भ।वितरण कार्य को ले मंगलवार को दिलीप साव भी स्मृति भवन में भाजपाइयों की विचार-विमर्श हुआ।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भाजपा नेता संजय मिश्रा सुरेश साव खिरोद प्रधान शिवाजी बोदरा राम कोड़ा,पवन ख़िरवाल मनीष पाड़ेया, संदीप साव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने कहा कि अनाज वैसे लोगो को ही मिले जो वास्तव में हकदार है