रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
उत्कल सम्मेलनी एवं ओड़िया भाषा प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय गुरुद्वारा भवन हॉल में एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में सभापति के रूप में आदित्य कुमार पात्र केंद्रीय अध्यक्ष उत्कल सम्मेलनी ,अतिथि के रूप में डॉ सुशांत कुमार बोसा, डॉ राधा रंजन पटनायक, डॉक्टर अंतर्यामी पंडा, डॉक्टर नागेश्वर प्रधान जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अशोक सारंगी राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष ,अतिथि के रूप में श्रीमती उषा रानी महंती विमल सारंगी मौजूद थे धन्यवाद ज्ञापन दिलीप प्रधान ने दिया।
इस अवसर पर मुख्य अथिति राज्य अल्पसमख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी समेत अन्य अथितियों ने अपना अपना विचार रखे। इस अवसर पर मुख्य रूप से सरोज प्रधान अध्यक्ष उत्कल सम्मेलनी सिंहभूम ,पीके नंदा केदारनाथ प्रधान अंबिका चरण दीक्षित धर्मराज प्रधान निर्वाचित प्रधान अग्रसेन प्रधान कुसुम मंजरी दास सन्यासी प्रधान रत्नाकर प्रधान गोपाल प्रधान, पितवास प्रधान, श्याम प्रधान अंजली नायक समेत काफी संख्या में ओड़िया समाज के लोग मौजूद थे। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा संबोधन भी किया गया