रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ पुराना हाईस्कूल प्रांगण में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं ने बैठक किया. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में पानी, सड़क, पेंशन आदि का कार्य कराने के लिए अपने अपने गांव का आंकड़ा प्रखंड कमेटी को सौंपने को लेकर चर्चा किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी समस्याओं का आंकड़ा विधायक सविता महतो को अवगत कराया जाएगा ताकि प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्या का निदान हो सके. मौके पर सुधीर किस्कु, प्रखंड सचिव अभय यादव, मुखिया पंचानन पातर, लालु प्रामाणिक, पशुपति बागची, रामेश्वर उरांव, राम प्रसाद महतो, दिलेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.