तैयार किया एप, बढ़ाया शहर का मान
जमशेदपुर : सड़क सुरक्षा, पर्यावरण, स्वच्छ भारत एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में इनोवेटिव आइडिया हेतु युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए एच-सोशल क्रिएटर एक सोशल इनोवेशन प्रोग्राम के 11 फाइनलिस्ट आइडिया में लौहनगरी के आयूष राज ने अपना आइडिया (एप फॉर ट्रैफिक, एंबुलेंस एंड पेशेंट मॉनिटरिंग सिस्टम) पेश किया. यह आइडिया एंबुलेंस के लिए इंटेलीजेंट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम पर केंद्रित है, जिसमें स्मार्ट सिग्नल मैनेजमेंट किया जाता है और एक एप्लीकेशन की मदद से मरीज की जानकारी डॉक्टर से साझा की जाती है. इससे मरीज के एंबुलेंस में होने के दौरान डॉक्टर उन पर पूरा ध्यान दे सकें. इस आइडिया को ज्यूरी के सदस्यों और ‘एच-सोशल क्रिएटर अवाड्र्स’ के फाइनल के दौरान उपस्थित रहे लोगों से काफी सराहा.