इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में छापामारी अवैध शराब भट्टी के विरुद्ध छापामारी,80 लीटर शराब जब्त

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार होली के पूर्व अवैध दारू के विरुद्ध चलाये जा रहे गहन छापेमारी अभियान के तहत पोटका सोकासाई में अवैध रूप से संचालित महुवा दारु भट्टी को ध्वस्त किया गया।।छापेमारी के क्रम में 80 लीटर महुवा दारू , दारू बनाने में प्रयुक्त वर्तन एवं ड्रम को जप्त कर थाना लाया गया ।इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में हुई छापामारी।

Share this News...