रवि सेन
चांडिल: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चांडिल नगर इकाई का एक प्रतिमंडल सोमवार को छात्र नेता सनातन गोराई के नेतृत्व में इंटर मीडियेट के छात्रों को हो रही समस्या को लेकर सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य डा0 ए के पांडे से मिलें एंव ज्ञापन सौंपे. ज्ञापन में इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष के छात्रों का कॉलेज के द्वारा बांटे जा रहे प्रवेश पत्र में 50 प्रतिषत से अधिक छात्रों के प्रवेश पत्र में नाम स्पीलिंग गलत प्रिंट हुआ है जिससे छात्र काफी चिंतित हैं. अभाविप के छात्र नेता भवानी सिंह ने कहा कि कॉलेज प्रशाशन की गलती के वजह से छात्रों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. कॉलेज प्रशासन विषय को गंभीरता से लेते हुए छात्र हित हेतु त्वरित व्यवस्था करें अन्यथा अभाविप आन्दोलन करने को बाध्य होगी. मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश महतो, भवानी सिंह, विजय महतो, अनीत गोप, राजेंद्र दास, सुदामा आदि उपस्थित थे.