आर्य समाज से हनुमान मंदिर तक नाली निर्माण का चैयरमेन केडी साह ने किया शिलान्यास

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
गुरुवार को वार्ड संख्या 5 में आर्य समाज से हनुमान मन्दिर
500 फिट नाली का निर्माण कार्य का चैयरमेन केडी साह ने किया शिलान्यास। 4 .99 लाख की लागत से बनेगी सड़क
मौके पर अशोक दास, राजेश गुप्ता, मोहन यादव,जोगी भाई ,दिलीप साह,गौत्तम रवानी समेत स्थानीय लोग मौजूद।
नगर परिषद के चेयरमैन केडी सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों की वर्षों से यहां पर नाली निर्माण की मांग रही थी स्थानीय लोगों की मांग पर योजना को स्वीकृति की गई है इसके पहले भी जनहित में कई योजनाओं की स्वीकृति वार्ड नंबर 5 में की गई स्थानीय समस्याओं को गंभीरता के साथ व प्राथमिकता के आधार पर कार्य की गई है। आम जनता तक पहुंचने वाले कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी लगातार जरूरतमंदों को मिला है।

Share this News...