आन लाईन बिजली बिल जमा करने की अपील

गम्हरिया
कोरोना वाइरस को लेकर विद्युत एसडीओ राजेश कुमार बिरुआ ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने के लिए अनावश्यक रूप से कार्यालय नहीं की अपील की है । उन्होंने उपभोक्ताओं से अपना बिजली बिल आनलाईन के माध्यम जमा करने को कहा है ताकि अनावश्यक रुप से कार्यालय में भीर जमा नही हो। उपभोक्ताओं को बिजली बिल भुगतान करने के लिए गुगल पे या जेबीवीएनएल डाट काम डाट इन पर जाकर कंज्यूमर सर्विस लाग इन करना होगा।
आदित्यपुर-गम्हरिया क्षेत्र में 103 होम क्वारंटाईन
गम्हरिया
अन्य राज्यों से इस क्षेत्र में आ रहे कुल 103 लोगों को आदित्यपुर एवं गम्हरिया के स्वास्थ्य केंद्र में जांच कर 14 दिनों तक होम क्वारंटाईन में रखकर लगातार निगरानी की जा रही है। इसके लिए चिकित्सकों की टीम को लगाया गया है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बलराम मुर्मू ने बताया कि मंगलवार को भी अन्य राज्यों से उस क्षेत्र में पहुंचे 10 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर 14 दिनों तक अपने घरों में अलग रहने को कहा गया है।
144 से भी फर्क नहीं

Share this News...