आदिवासियों में उमंग का संचार करता है बाहा बोंगा

बागबेड़ा के बेड़ाढीपा में पूजा
जमशेदपुर : बागबेड़ा के बेड़ाढीपा गांव में माझी बाबा आल्हान हांसदा के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने पारंपरिक गाजा बाजा एवं नृत्य कर गांव के नायके चंपाई हेंब्रोम को जाहेर स्थान ले जाया गया, जहां वे बाहा बोंगा (पुजा) की. पूजा के उपरांत उन्होंने ग्रामवासी सहित सभी राज्यवासियों के लिये सुख-समृद्धि की कामना की. इसके उपरांत ग्रामवासियों को प्रसाद (भोग) के रूप में सोडे (खिचड़ी) वितरण किया एवं ग्रामीणों को को नायके बाबा ने साल, सखुआ फूल प्रदान किया. इसके बाद उक्त फूल को महिलाओं ने अपने जुड़े में तथा पुरुषों ने अपने कान में लगाकर पारंपरिक नृत्य करते हुए नायके बाबा को आवास तक पहुंचाया.
शाम में गांव के अखड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय सदस्य महाबीर मुर्मू शामिल हुए. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति के पुजारी होते हैं और हमेशा जल, जंगल, जमीन, पेड़, पहाड़ को सुरक्षित रखने के लिये इष्ट देवता की उपासना करते हैं. कार्यक्रम में झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कु, जकता मार्डी, नरेश सोय, कारू सोरेन, सकरो टूडु, बब्बू मार्डी, राम मुर्मू, रमेश पात्रो, लखविंदर सरदार, पप्पू उपाध्याय, मनोज पात्रो, करण कालिंदी, विश्वजीत मोहंती आदि उपस्थित थे.

Share this News...