पटमदा :- झारखण्ड जनतांत्रिक महासभा और ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन के कोविड 19 रिलीफ फण्ड की टीम के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पटमदा प्रखंड के बांसगड़ व बोड़ाम प्रखंड के तामुकबेड़ा और बांदरजल कोचा में आदिम जनजाति समुदायों के बीच में जाकर खाद्यसामग्रीयों का वितरण किया गया । इस दौरान टीम के सदस्यों ने उनके रोज मर्रा के जीवन में आ रहे दिक्कतों को विस्तृत रूप से जानतें हुए समाधान करने का आश्वासन दिया है। तामुकबेड़ा के ग्रामीणों ने टीम के सदस्यों से कहा कि उनके सभी घर जर्जर हो गया है। अधिकांश घरों के छद टूट गया है हल्की बारिश में ही छद से पानी टपकता है। छात्र नेता विश्वनाथ ने बताया कि जिला प्रशासन को विलुप्त प्राय आदिम जनजाति लोगों के समस्याओं को गंभीरता के साथ लेना चाहिए।
अभियान में मुख्य रूप से चंद्र मोहन नाग (बाबू नाग), सूरा बिरुली, विश्वनाथ, गुरुपद, दीपक रंजीत, संदीप महतो, चंदमानी कुंकल, गीता सुंडी, मानी तिरिया, निकीता, राजूराज बिरुली, सोनी, राहुल एवं ललिता आदि शामिल थे।
आदिम जनजाति परिवारों को दिया गया खाद्य सामग्रि, समस्याओं की दी जानकारी
फोटो . बोड़ाम में खाद्य सामग्री वितरण करते टीम के सदस्य।