सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत मंगलम सिटी के पास बेखौफ अपराधियों ने जमीन कारोबारी संजय महंती उर्फ संजू मोहंती की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटना के वक्त संजय महंती अपनी गाड़ी के पिछली सीट पर बैठे थे.
जानकारी देते हुए संजय महंती और उनके चालक संतोष ने बताया कि वे आदित्यपुर सैनी मेडिकल से दवा लेकर जा रहे थे, इसी दौरान मंगलम सिटी के पास पहले से घात लगाए दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने आगे से अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. उसने बताया कि इससे पहले कोई नुकसान हो संजय मोहंती को गाड़ी की सीट पर सुला दिया. वही घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस को गाड़ी के सीट से 4 गोलियां मिली है. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी इसी आसपास में जमीन कारोबारी रंजीत वेज की हत्या हो चुकी है. इस घटना से साफ पता चलता है, कि अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया है. बिल्डर के चालक ने बताया कि दोनों अपराधी मुंह में गमछा बांध रखे थे. वहीं बिल्डर संजय महंती को पूर्व विधायक अनंतराम टू डू का करीबी बताया जाता है.
इधर बिल्डर संजय मोहंती ने बताया कि उनके विरोधियों द्वारा आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है, इन्होंने बताया कि संजय प्रधान और अशोक प्रधान के विरुद्ध इन्होंने जमीन लेनदेन में एक करोड़ 35 लाख गबन का मामला दर्ज कराया है जिसके कारण इनके विरोधियों द्वारा संभवतः यह कांड कारित किया गया है, इधर आदित्यपुर पुलिस द्वारा बिल्डर के दिए गए बयान के बाद आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.