नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम एक बार फिर मुश्किल में पडऩे जा रहे हैं. दिल्ली की विशेष अदालत ने ईडी को आईएनएक्स मीडिया घोटाले मामले में चिदंबरम से तिहाड़ जेल मे पूछताछ करने की इजाजत दे दी है. साथ ही यह भी कह दिया है कि यदि पूछताछ के दौरान ईडी को लगता है कि गिरफ्तार करने की जरूरत है तो गिरफ्तार भी कर सकती है. अब ईडी की एक टीम बुधवार की सुबह तिहाड़ जेल जाकर चिदंबरम से पूछताछ करेगी और उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.
आईएनएक्स मीडिया केस मे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था और सीबीआई रिमांड से आने के बाद से चिदंबरम लगातार तिहाड़ जेल मे हैं. इस मामले में मनी लांड्रिग एक्ट के तहत ईडी ने चिदंबरम से पूछताछ के लिए उन्हे रिमांड पर लेने की अपील कोर्ट से की थी जिसका चिदंबरम के वकीलों ने विरोध किया था. इस बारे मे कोर्ट ने मंगलवार की शाम को फैसला देने को कहा था. आज कोर्ट ने कहा कि ईडी चिदंबरम से तिहाड़ मे जा कर पूछताछ करे और यदि उसे जरूरत महसूस हो तो वो गिरफ्तार कर सकती है.