रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के हुटुप गाँव में रविवार को झारखंड आंदोलनकारी सह माझी परगाना माहल के संस्थापक समाजसेवी स्व० राधा नाथ टुडु का जयंती धुम धाम से मनाया गया. स्व० टुडु के मुर्ति पर माल्यार्पण व फूल अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस दौरान विघायक सविता महतो ने कहा कि स्व टुडु झारखंड के लिए आंदोलन ही नही किया वल्कि वे समाजिक बुराइयों के प्रति सदा लोगों को जागरूक करने व समाजिक एकता बनाए रखने के लिए काफी प्रयास करते रहे. इस दौरान विभीन्न संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर जिप प्रतिनिधि डा० भूषण मुर्मू, पारगाना रामेष्वर बेसरा, आजसु नेता खगेन महतो, श्यामल मार्डी, मुखिया फुलमनी मांझी, किसुन किस्कु, हाराघन मार्डी, सोमचांद मार्डी, सीलु सारना, बुघराम टुडू, बानेष्वर सोरेन, दिलीप मार्डी, आदि उपस्थित थे.