अब बिना मास्क या डबल राइडिंग करने वालो पर दर्ज होगा एफआइआर

जमशेदपुर : पूरे राज्य भर में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सभी जिलों में जिला प्रसाशन के द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए कोरोना महामारी के तमाम गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वालों को जागरूक किया गया. जमशेदपुर में इस अभियान के लिए जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन तथा नगर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट पूरे दल बल के साथ चलाया गया. इस दौरान शहर के विभिन्न चेक पोस्ट पर अभियान चलाया गया.
अभियान के तहत वैसे लोगों को रोका गया जो मास्क का इस्तेमाल नही कर रहे थे, या एक बाइक पर दो सवारी चल रहे थे जिससे सोसल डिस्टनसिंग का अनुपालन नही हो रहा था. ऐसे तमाम लोगों को रोका गया. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने माइकिंग के माध्यम से सभी को नियमों के पालन हेतु निर्देशित किया. साथ ही अगले बार पकड़े जाने पर उनपर कानूनी करवाई करने की बातें भी कही. वहीं जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन ने कहा कि जिले भर में ये अभियान चलाकर आज लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिसके माध्यम से लोगों को ये बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी खत्म नही हुआ है. और नियमों के अनुपालन से ही इसका बचाव संभव है. इस वक्त सबको चेतावनी दी गयी है. इसके बाद अब पुलिस की ओर से कार्रवाई की जायेगी. सीधे तौर पर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ एफआइआर भी दायर किया जायेगा.

Share this News...