अपनी जिम्मेवारी के साथ आपका बेटा आपके समक्ष खड़ा है..हेमंत सोरेन

*★ राज्य की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने सत्ता में आया हूं*

*★बोकारो मेरे बचपन का शहर–यहीं पला बढ़ा*

*बोकारो/रांची*
==================
जिस उद्देश्य के लिए हम झारखंड की सत्ता में आये हैं। जिन उद्देश्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी आप सभी ने सौंपी है उन आकांक्षाओं और उद्देश्यों को वर्तमान सरकार अवश्य पूरा करने का प्रयास करेगी। इस लक्ष्य को भेदने के लिए युवा वर्ग आगे बढ़ेगा। आपके आगे बढ़ने से ही राज्य, समाज और परिवार की समृद्धि बढ़ेगी। ये बातें मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कही। मुख्यमंत्री बोकारो में आयोजित सभा कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

*भौतिकतावादी युग में सभी संसाधन उपलब्ध हैं फिर भी अमन, चैन और शांति की कमी है*

मुख्यमंत्री ने कहा कि बोकारो में मेरा बचपन गुजरा। पढ़ाई यही हुई। बोकारो में मैंने महत्वपूर्ण समय गुजारा है। अपनी जिम्मेवारी के साथ आपका बेटा आज आपके समक्ष खड़ा है। इस भौतिकवादी युग में सभी संसाधन उपलब्ध हैं, फिर भी अमन, चैन और शांति की कमी है। जीवन में शांति का संचार हो, इसके लिए प्रभु के विचारों के साथ चलना होगा, उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना होगा। भौतिकतावादी युग में परंपरा, व्यवस्था के साथ जीएं। मजबूत विचार के साथ आगे बढ़ें। आज के कार्यक्रम से आप सभी को केवल लाभ ही होगा।

Share this News...