‘अन्नपूर्णा रसोई’ के पूरे हुए दो माह

भोजन-फल वितरित

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा एमटीएमएच कैंसर अस्पताल के सामने बने टाटा वर्कर्स यूनियन गेस्ट हाउस में रहनेवाले रोगी व उनके परिजनों को रोजाना दोपहर का नि:शुल्क भोजन (अन्नपूर्णा रसोई) उपलब्ध कराते हुए दो माह से अधिक हो गये. बुधवार तक 64 दिनों में संस्था द्वार 3800 से अधिक भोजन पैकेट का वितरण किया जा चुका है. संस्था के जिलाध्यक्ष अशोक मोदी एवं महामंत्री अरूण गुप्ता के नेतृत्व मे समाज के सहयोग से पूरे वर्ष लगातार चलनेवाले अन्नपूर्णा रसोई कार्यक्रम के तहत रोजाना लगभग 70 से 110 पैकेट खाना वितरण हो रहा है. इस कार्यकम के संयोजक महाबीर अग्रवाल (सोनारी) एवं मुरारी लाल अग्रवाल (भालुबासा) की भागीदारी अहम है. समाज के निर्मल काबरा, अशोक भालोटिया, उमेश शाह, विश्वनाथ माहेश्वरी समेत कई लोगों ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार जताया.

Share this News...