रवि सेन
चांडिल: चांडिल थाना क्षेत्र के एन एच 33 नारगाडीह के समिप शुक्रवार शाम चार बजे के करीब एक ट्रेलर अनियंत्रीत होकर सड़क किनारे पलट गया. इस सड़क दुर्घटना में ट्रेलर चालक व खलासी घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहे के चादरा लदा ट्रेलर टाटा से रांची कि और जा रहा था इसी क्रम में नारगाडीह के पास निर्मघीन सड़क किनारे पलट गया. वही दुर्घटना के बाद चालक व खलासी घटनास्थल से भाग गए. वही दुर्घटना कि सुचना मिलते ही चांडिल पुलिस घटनास्थल पहुंचकर बाहन को अपने कब्जे में लिया.