रवि सेन
चांडिल : चौका थाना अंतर्गत बड़ामटांड सामुदायिक भवन में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चांडिल नगर इकाई की बैठक नगर मंत्री नयन हालदार के अध्यक्षता में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रांत के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश महतो उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए आकाश महतो ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य और कार्यपद्धति के बारे में प्रकाश डाला. साथ ही आज चौका इकाई का भी गठन किया गया. जिसमें चौका इकाई के राहुल दत्त को संयोजक,मनोरंजन महतो , रमेश प्रमाणिक , अर्जुन महतो , पिंटू गोराई को सह संयोजक,
निवास दत्त को एसफडी प्रमुख, सूरज महतो, अशोक गोराई को सह एसफडी प्रमुख, राहुल चौबे को सोशल मीडिया प्रभारी को बनाया गया.इस अवसर पर अभाविप के भवानी सिंह, आशीष सिंह, सदानन्द पोद्दार, सपन पोद्दार, गौतम महतो, रोहित पाल आदि मौजूद थे.