रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
रविवार को भारत भवन स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स में आयोजित अंजुमन का रोजगार मेला सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमे मुख्यथिति के रूप में स्थानीय विधायक सुखराम उरांव शिरकत किये इनके अलावे अन्य अथिति के रूप में कोल्हान कमिश्नर के पीए बीरेंद्र कुमार ,शिक्षक संघ के सीनियर लीडर श्रवण मिश्रा समेत समाज के प्रबुद्धजन मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्यथिति के रूप में मौजूद विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि जीवन मे कभी हार नही मानना चाहिए।संघर्ष करने का फल अवश्य मिलेगा।अंजुमन का सम्मान समारोह के लिए उन्होंने अंजुमन के अध्यक्ष समेत पूरी टीम को धन्यवाद दिए।
अपने संबोधन में विधायक श्री उरांव पढाई का जीवन मे महत्व को बताया।
*************
मुख्यथिति सुखराम का हुआ सम्मान व स्वागत
सम्मान समारोह में पहुंचे मुख्यथिति विधायक सुखराम उरांव का सम्मान व स्वागत किया गया।
अंजुमन के अध्यक्ष तज्जमुल हुसैन व मुख्य संरक्षक अरशद खान ने शॉल ओढ़ाकर व बुके देकर किया समानित। समारोह का संचालन शाहिद अनवर ने किया।