रवि सेन
चांडिल: कुकङु प्रखंड के तिरूलडीह कुदा निवासी भाजपा नेता सुग्रीव महतो ने सोमवार को रांची के डीवडीह स्थित पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी के आवास पर मुलाकात किया व बाबुलाल मरांडी को अवीर गुलाल लगाकर होली मनाया. पार्टी कार्यालय मे होली मिलन समारोह मे जमकर अवीर खेला. सुग्रीव महतो ने बताया कि बाबुलाल मरांडी से औपचारिक मुलाकात किया गया.