रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
बंदगांव प्रखंड भरण्डिया गांव निवासी रामदास गागराई के ढाई वर्षीय चम्पू गागराई जिसका मल द्वार नही था । बच्ची काफी तकलीफ मे था , इस बात की जानकारी रामदास गागराई सुमिता होता फाउण्डेशन के अध्यक्ष सदानन्द होता को उनके निवास स्थान पहुंचकर बताया । सदानन्द होता चम्पू गागराई को माता पिता के साथ लेकर कोलकाता स्थित पीयरलेस अस्पताल ले जाकर जांच करवा कर प्राक्कलन तैयार कराया । जिसके पश्चात मुख्यमंत्री गंभीर उपचार सहायता निधि से पहली वार 90000 हजार तथा दुसरी वार 40000 हजार रूपया स्वीकृति प्रदान कराकर आपरेशन कराया । आज रक्तदान शिविर के दिन चम्पू गागराई पुरी तरह स्वस्थ लाभ करने के पश्चात उसे लेकर उसके माता पिता सीधे सदानन्द होता के पास पहुंचे । बच्ची को देखकर भाबुक हो गये । उन्होने कहा मै बच्ची के स्वस्थ देखकर बहुत खुश हुँ