हाथी ने उत्पात मचाते हुए तोड़ा घर

रवि सेन
चांडिल : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में हाथीयों का उत्पात थमने का नाम नही ले रहा है. झुंड से बीछङे एक हाथी ने रात होते ही गांवों में घुंसकर घरों को निशाना बना रहा है. शनिवार कि अहले सुबह करीब तीन बजे एक हाथी ने उत्पात मचाते हुए दुलमीडीह गांव के घासुराम महली व चुनीडीह गांव के भोंदो महतो का घर को तोङकर घर में रखे धानों को चट कर गया. वही हाथी ने दुलमीडीह में मंगल, मनबोध व भोला सिंह मुंडा का खेतों मे लगे गेहूँ खेती को भी रौंद दिया. सुवह खबर मिलते ही मुखिया रामेश्वर उरांव व वनरक्षी कैलाश महतो व झामुमो नेता गुप्तेश्वर महतो क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया व मुआवजा देने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने एकजुट होकर हाथी को जंगल कि ओर भगा दिया. हाथी के डर से लोगों में दहशत का माहौल है.

Share this News...