हरेलाल महतो हुए हरिनाम संकृतन में शामिल

रवि सेन
चांडिल: चांडिल प्रखंड के तुलग्राम में चल रहे हरिनाम संकृतन के जागरण रात्रि पर गुरुवार को आजसू नेता हरेलाल महतो शामिल हुए. इस दौरान उन्होने मंदिर में माथा टेक ईचागढ़ के जनता कुसलता की कामना किया. इस अवसर पर ग्राम प्रधान फूलचंद महतो, रास बिहारी महतो, आशुतोष महतो, बिभूति महतो, दुरर्याेधन गोप, लष्मीकांत महतो, शुरैष महतो आदि उपस्थित थे.

Share this News...