स्कुली बच्चों के बीच चावल व नगद राशि का हुआ वितरण

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ व कुकङु क्षेत्र के सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच सोमवार को चावल व नगद राशि का वितरण घर घर जाकर किया गया. कुकङु के उमवि चैका में प्रधानाचार्य एनथोनी सुलेमान ने घर घर जाकर बच्चों के बीच चावल व राशि का वितरण किया. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन पात्रा ने बताया कि मध्यान्ह भोजन प्रतिपुर्ती के लिए वर्ग 1 से 5 तक के प्रति बच्चों को 1 प्रति स्कूल दिवस के दर से सौ ग्राम चावल व 4 रूपये 48 पैसा एवं वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों को डेढ़ सौ ग्राम चावल व 6 रूपये 71 पैसे नगद राशि दिया जा रहा है. शिक्षक घर घर जाकर अभिभावकों के समक्ष चावल व राशि वितरण किया. मौके पर शिक्षक दयामय माझी, गुणाधर महतो, बुधराम गोप आदि उपस्थित थे.

Share this News...