रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) इंटर और मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा का आयोजन सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा के साथ करेगा। इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। सीबीएसई की परीक्षा जहां 4 मई से शुरू हो रही है वहीं जैक इंटर और मैट्रिक की परीक्षा 5 मई से शूरू कर सकता है। बुधवार को होने वाली बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। जैक की तरफ से 9 मार्च से इंटर और मैट्रिक के परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई थी। लेकिन शिक्षा विभाग के आदेश के बाद जैक को अपना निर्णय बदलना पड़ा। शिक्षा विभाग की ओर से अभिभावकों के विरोध और सिलेबस का हवाला देकर परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाना पड़ा।
अब जुलाई के आखिरी सप्ताह में आएगा रिजल्ट: जैक ने मार्च में परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया था ताकि मई के आखिर तक रिजल्ट जारी कर दी जाए और बच्चों को कहीं भी एडमिशन में परेशानी न हो। लेकिन अब मई में एग्जाम के बाद जुलाई के आखिरी सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जाएगा। तब तक सभी बड़े संस्थनों में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ सकता है।
शुरू हुई प्री एग्जामिनेश की तैयारी: जैक की तरफ से परीक्षा से पहले की तैयारी शुरू कर दी गई है। हर जिले में कार्यशाला का आयोजन कर वहां के शिक्षकों को फॉर्म भरने से लेकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही कार्यशाला में उन्हें बताया जा रहा है कि परीक्षा का पैटर्न किस आधार पर तैयार किया गया है।
सिलेबस और सवाल को बनाया गया है आसान: कोविड के कारण इस सत्र में पढ़ाई पूरी तरह बाधित रही है। इसके कारण शिक्षा विभाग की तरफ से सिलेबस में 40 फीसदी की कटौती की गई है। इसके साथ ही जैक ने सवाल के पैटर्न में बदलाव किया है। इस बार 40 फीसदी ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। लॉन्ग क्वेश्चन की संख्या को भी कम किया गया है।