जमशेदपुर 9 नवम्बर संवाददाता :सीतारामडेरा में शनिवार की सुबह सवा चार बजे आदिवासी उच्च विदयलय के पास तीन मोटरसाइकिलों पर सवार आधे दर्जन अपराधियों ने झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष सह टिनप्लेट गुरुदवारा के पूर्व प्रधान न्यू टाटा लाइन निवासी गुरचरण सिंह बिल्ला को तीन गोलियां मारीं..गोली पीठ, हाथ और जांघ में लगी है.उसका टीएमएच में इलाज रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. एक गोली पीठ में फंसी है..घटना के बाद अपराधी भागने में सफल रहे..पुलिस ने घटना स्थल से खोखे बरामद किए हैं.पुलिस पूरे मामले की तफतीश में जुटी है. घटना के बाद सिख समुदाय मेें आक्रोश व्याप्त है. समाज के लोग एसएसपी से मिले व हमलवारों की गिरफ्तारी की मांग की है. घायल की पत्नी गुरप्रीत कौर के बयान पर सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ,चेयरमैन बलबीर सिंह बल्ली ,सलाहकार अमरजीत सिंह अम्बे पर साजिशकर्ता बताते हुए,बाकी छह हमलावरों पर जान मारने की नीयत से गोली चलाने का मामला दर्ज हुआ है.
जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन की भांति बिल्ला अपने दस नम्बर बस्ती स्थित आवास से सुबह में चार बजे पत्नी के साथ पैदल सीतारामडेरा गुरुदवारा साहिब में माथा टेकने जा रहे थे. जब वे आदिवासी स्कूल के पास पहुंचे तो पत्नी ने देखा कि एक बोलरो जीप तेजी से आ रही है जो पास पहुंची और निकल गई. उसने पति बिल्ला से कहा कि खतरा है. सभंल जायें. तबतक तीन बाइक पर सवार छह हमलावर भी धमके . उन्होंने बिल्ला को दबोचने की कोशिश की तो बिल्ला ने बचाव में हाथ चलाया. घटना स्थल पर एक युवक के हाथ से पिस्टल गिर गयी. तबतक बिल्ला ने पत्नी से पूछा क्या करें-हम अकेले हैं और वे छह. फिर वाहेगुरु का नाम लेकर बचाव किया व भागने लगे. उसी दरम्यान हमलावरो ने निशाना साधते हुये बिल्ला पर गोली चलायी जो उसकी पीठ पर लगी. दूसरी गोली सिर छूकर निकल गयी. तिसरी गोली पैर में लगी. घटना के बाद वह गिर गया. पत्नी घबरा गयी. फौरन बिल्ला ने छोटे भाई परमजीत सिंह समेत अपने सहयोगी को फोन कर घटना की सुचना दी. वह मौके पर गयाऔर बिल्ला को लेकर टीएमएच पहुंचा. घटना की सूचना मिलते ही बिल्ला के समर्थक कमिटियों के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह,तख्त श्री पटना साहिब के उपाध्यक्ष इन्दरजीत सिंह,सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ,भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू ,कीताडीह गुरुदवारा के प्रधान अर्जुन सिंह वालिया, टेल्को के प्रधान गुरमीत सिंह तोते आदि पहुंचे. उन्होने एसएसपी से मिलकर मामले की छानबीन की मांग की .एसएसपी ने निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का अश्वासन दिया है. पत्नी का कहना है कि पति के बढते वर्चस्व को लेकर मुखे समेत अन्य ने साजिश रचकर पति पर गोली चलायी है. वहीं यह भी बात समाने आ रही है कि गत दिनों रामदास भट्टा गुरुदवारा के समाने बल्ली दवारा कब्जा की गयी जमीन को लेकर स्थानीय लोगों दवारा विरोध किया गया जिनके पक्ष में बिल्ला ने आवाज उठायी थी व जिला उपायुक्त ,एसएसपी को पत्र भी सौंपा था..वहीं दूसरी ओर टिनप्लेट गुरुदवारा का विवाद सर्वविदित है.एक कथित साजिशकर्ता अम्बे के पास वह काम भी कर चुका है.