रांची, – ११ नवंबर झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और आजसू के बीच अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर जिच के बीच आजसू प्रत्याशी के रूप में नीरू शांति भगत ने सोमवार को लोहरदगा में नामांकन प्रपत्र दाखिल कर दिया । नामांकन के समय नीरू शांति भगत के साथ लोहरदगा के पूर्व विधायक कमल किशोर भगत और आजसू के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल भी मौजूद थे।
पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आजसू प्रत्याशी ने एसडीओ कार्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी-सह-एसडीओ ज्योति झा के पास नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व हरमू रोड स्थित आजसू के विधानसभा प्रधान कार्यालय के आजसू का रोड शो शुरू हुआ, जो एसडीओ कार्यालय के समक्ष जाकर समाप्त हुआ।
कार्यकर्ताओं के साथ नीरू शांति भगत ने आजसू प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है। नीरू शांति भगत ने कहा कि वे लोहरदगा में विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रही हैं। इस बार भी उनके लिए आम जनता का विकास ही सबसे बड़ा मुद्दा है।