सीआरपीएफ 60 बटालियन का रक्तदान शिविर शुरू

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
चक्रधरपूर के असंतलिया स्थित
सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप में रक्तदान शिविर का उद्वघाटन हुआ ।मौके पर समाजिक कार्यकर्ता भी शिरकत किये ।
इस अवसर पर कमाण्डेन्ट आनंद कुमार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही ।मानव सेवा के क्षेत्रमे रक्तदान के समान कोई दान नही।ऐसे तो चक्रधरपूर शहर में रक्तदान करने वालो की संख्या अपने आप ऐतिहासिक है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र मे भी अब रक्तदान के प्रति लोग काफी जागरूक हुए है ।इस अवसर पर कमांडेंट आनंद, डा नागेश्वर प्रधान, विनोद भगेरिया, राजेंद्र सालुजा आदि।

Share this News...