रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
सीआरपीएफ 174 बटालियन के कमांडेंट डॉ प्रेमचन्द्र के निर्देशानुसार सीआरपीएफ एफ/174 के द्वारा ज़रायक़ेला के मकरंडा पंचायत में सीआरपीएफ के निरीक्षक आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजना समेत विभिन्न योजनाओं के बारे जागरुकता अभियान चलाया गया।जिसमें सरकार द्वारा चलाये जा रहे मनरेगा,कौशल विकास,कृषिविमा,स्वास्थ्य विमा ,प्रधानमंत्री जनधन,विभिन्न पेंशनयोजना,समेत मातृत्व बंदना इत्यादि योजनाओ से ग्रामीण लाभुको को जुड़ने एवं इसका लाभ लेने के बारे जागरूक किया।वहीं ग्रामीण महिलाओं के सशक्तीकरण हेतू कई योजना कार्यक्रमो एवं बच्चियों को शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही नशापान से बचने,बाल विवाह तथा दहेज प्रथा जैसी कुरूतियों से दूर रहने का सलाह दिया गया।इस मौके पर मकरांडा पंचायत के मुखिया शांति गोडसरे,पंचायत के वार्ड सदस्य एवं सीआरपीएफ के जवान व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थि थे