चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सालुकडीह गांव में सोमवार को प्रशासन ने रांची से घर आए दो व्यक्ति को होम क्वारेंटाइन किया. इस संबंध में सीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि बाहर से आए हुए व्यक्ति घर के एक कमरे में 14 दिनों तक रहेगा. वे किसी भी घर या पङोसीयों के सामने नही जाएंगे. उन्होने कहा कि होम क्वारेंटाइन को नही मानने पर प्रखंड मे बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर मे रखा जाएगा. मौके पर बीडीओ सत्येन्द्र महतो, पुलिस इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद महतो, मुखिया पंचानन पातर, स्वास्थ्य सहिया सोमवारी कुमारी आदि उपस्थित थे.