रवि सेन
चांडिल : ईचागढ प्रखंड क्षेत्र के सालुकडीह में बुधवार को बसंत संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव का उद्घाटन विधायक सबिता महतो,आजसु नेता खगेन महतो,मुखिया पंचानन पातर समाजसेवी जगदीश महतो, ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. महोत्सव के दौरान उदलखाम खरसावां के संतोष महतो एवं पार्टी के झुमर नृत्य व बंगाल के नीपेन सहिस व पटमदा के सनत महतो के छौ नृत्य का आयोजन किया गया.लोगो को सम्बोधित करते हुए विधायक सविता महतो ने कहा कि संस्कृति हमारी पहचान है इसे बचाए रखने की जरूरत है. उन्होंने युवा पीढ़ियों से अपील करते हुए इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा. बसंत संस्कृति महोत्सव में समाजसेवी जगदीश महतो, केंद्रीय सदस्य क़ाबलु महतो, वीरेन्द्र नाथ महतो,हाराधन महतो,रविन्द्र महतो, मनोज महतो समेत हजारों की संख्या में लोगों का हूजुम उमङ पङा.