समाज को समर्पित किया वर्ष का पहला दिन

टीम संघर्ष : बर्निंग घाट सेनिटाइज व कौस्तव को दी आर्थिक मदद
जमशेदपुर : जनसेवा के लिये सदैव तत्पर रहरनेवाली सामाजिक संस्था ‘टीम संघर्ष’ आज बंगला नववर्ष (पोईला बैसाख) को अनोखे अंदाज में मनाया. टीम के सदस्यों ने आज सर्वप्रथम स्वर्णरेखा बर्निंग घाट को सेनेटाइज किया. इसके बाद सदस्य कदमा के एक जरुरतमंद बच्चे के परिवार को आर्थिक मदद की. संस्था के सदस्य प्रात: 6 बजे बर्निंग घाट पहुंचकर उसे पूरी तरह सेनेटाइज किया, जो आगामी 90 दिनों तक सुरक्षित रहेगा. इस कार्य में डा. विजय मोहन सिंह ने सहयोग किया. इसके पूर्व भी बर्निंग घाट का टीम संघर्ष ने सेनेटाइज किया था. इस कार्य में डा. सिंह के अलावा अरिजीत सरकार, बिजन सरकार, किशोर साहू, अजीत भगत, रवि दास व पी गणेश राव आदि मौजूद थे.
इसके बाद टीम के सदस्य कदमा निवासी तथा साकची टैगोर एकेडमी स्कूल के विद्यार्थी 11 वर्षीय मास्टर कौस्तव सरकार के घर पहुंचे तथा उनके परिवार को 24,001 रुपये की मदद की. कुछ माह पूर्व 11000 वोल्ट करंट के चपेट में आने से कौस्तव को अपने दोनों हाथ गंवाने पड़े थे. समाजसेवी डॉ विजय मोहन सिंह की मौजूदगी में उनके परिवार को नगद राशि के साथ नववर्ष पर वस्त्र, फल, मास्क एवं सेनिटाइजर प्रदान किया. इस दौरान अरिजीत सरकार, बिजन सरकार, किशोर साहू, रवि दास एवं स्वपन प्रामाणिक मौजूद थे.

Share this News...