डीबीएमएस में जोनल मीट
जमशेदपुर, 17 जनवरी (रिपोर्टर) : डीबीएमएस कॉलेज के रोट्रैक्ट क्लब ने आज ‘दिशा-द जोनल मीट ऑफ जोन-5Ó कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतीम बनर्जी तथा विशिष्ट अतिथि तश्नीम-ए-गुल थे. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष बी चन्द्रशेखर, डा. जूही समर्पिता, प्रेसिडेंट रोटरी क्लब फेमिना जमशेदपुर, शशि गाडिया ने दीप जलाकर किया. प्रतीम बनर्जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि रोटरी और रोटै्रक्ट हमकदम बनकर भविष्य में ऐसी योजनायें बनायें जिससे सभी लोगों को खुशी मिले और समाज का भी उत्थान हो.
इस अवसर पर जोन-5 के 13 क्लबों के सदस्यों ने भाग लिया. अंजली गणेशन के नेतृत्व में इस जोनल मीटिंग का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के दूसरे भाग में सर्वप्रीत कौर और जूलियन एंथनी द्वारा अंत्याक्षरी तथा रोटरी पर प्रश्नोतरी का आयोजन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में इवेंट चेयरपर्सन सुयाशा कुमारी, यमन डाबड़ा, अध्यक्ष सुनेहा कुमारी, उपाध्यक्ष स्नेहा शर्मा, सचिव शिखा पारकर, संयुक्त सचिव सर्वप्रीत कौर, कोषाध्यक्ष नेहा सिंह, विद्युत सिंह, बिरेन्द्र पांडे एवं अन्य सदस्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.