सभी विद्यालयों में बंगला में पढ़ाई शुरू हो

झारखंड बांग्ला भाषा संरक्षण समिति ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर : झारखंड बांग्ला भाषा संरक्षण समिति ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उनसे शिक्षा के अधिकार कानून 2009 और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान करने का आग्रह किया है. उन्होंने मांग की कि आगामी शैक्षणिक-सत्र से ही सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में पुन: बांग्ला मातृभाषा में प्राथमिक/ माध्यमिक स्तर की पढ़ाई शुरु कराई जाए. इसके अलावा उन्होंने राज्य के विद्यार्थियों को सभी विषयों के बांग्ला पाठ्य पुस्तकों का वितरण सत्र 2021 से ही शुरू कराने, झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृत स्थानीय भाषाओं की जानकारी शिक्षकों को ही प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त करने, प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की बहाली करने, राज्य सरकार के प्रत्येक कार्यालय, रेलवे स्टेशन, थाना, प्रखंड कार्यालय, डाकघर, अस्पताल तथा ऐसी जगह जहां मातृभाषा बांग्ला के क्षेत्र में आते हो, सभी जगह में बांग्ला भाषा में लिखा होने तथा बांग्ला पुस्तकालय का निर्माण करने की मांग की गई है.

Share this News...