छात्र नेता ने लिखा सीएम को पत्र
जमशेदपुर : शहर के छात्र नेता ज्योतिर्मय दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर सब्जी और फल में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू करने तथा हर विधानसभा में कम से कम 3 या तो हर प्रखण्ड में 1 कोल्ड स्टोर बनाने का आग्रह किया है. श्री दास ने कहा कि अगर किसानों को उत्पाद की बिक्री से लागत भी नहीं निकलती तो उसका मोहभंग होता है. उन्होंने कहा कि किसानो के संरक्षण और उनके विकास के लिए उपरोक्त दिशा में कदम उठाया जाना चाहिये. अगर एमएसपी तथा कोल्ड स्टोरेज की सुविधा किसानों को मिलने लगेंगी तो इससे उनका जीवन बेहतर होगा. दीर्घकाल में इसका एक सकारात्मक असर यह भी सामने आ सकता है कि उदारीकरण के बाद से जिस प्रकार देश भर में किसानों का खेती से धीरे धीरे मोहभंग होता जा रहा है, वह फिर से एक नई दिशा प्राप्त करे. इससे गांव से पलायन में कमी आएगी और शहरों पर बढ़ती जनसंख्या का दबाव भी कम होगा.