जमशेदपुर 9 अक्टुबर संवाददाता : शहर में दुर्गापूजा के दरम्यान अलग अलग हुये सड़क हादसे मेंं एक ही परिवार के तीन सदस्य सहित कुल चार की मौत हो गयी .मृतको में एक ही परिवार के ओलीडीह निवासी 35 वर्षीय अर्जुन सिंह मुन्डा (पति), (पत्नी)32 वर्षीय खुुशबु सिंह मुन्डा व पांच वर्षीय बेटा छोटु ंिसंह मुन्डा दुसरी घटना में बिरसानगर जोन नम्बर छह निवासी 17 वर्षीय करण मुखी है. घायलों में भोतुल सिंह मुन्डा है जिसका टीएमएच में इलाज चल रहा है. पुलिस ने परिजनों के बयान पर अस्वाभिक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा. मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन ंिसंह मुन्डा सात अक्टुबर नवमी की सुबह साढे छह बजे मोटरसाईकिल संख्या जे एच 0 5 बीसी 4748 से पत्नी व दो बच्चो के साथ अपने गांव मयुरभंज उडि़सा के हदबनी जा रहा था. एमजीएम के पिपला रिलायंस पेटो्रल पम्प के पास सामने से आ रहे ट्रक सख्यां एपी 16 टी एच 4547 के चालक गौशाला तेनला जिला आन्ध्रा प्रदेश के पी कृष्णा ने रौंद डाला .घटना स्थल पर ही तीनो की मौत हो गयी जबकि जख्मी बेटे भोतुल को स्थानिय लोगों की मदद से पुलिस ने टीएमएच में भर्ती कराया .घटना के बाद पुलिस ने स्थानिय लोगों की मदद से चालक व वाहन को जप्त किया .
मृतक के परिजन रतन सिंह मुन्डा के बयान पर चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से धक्का मारने का मामला दर्ज किया गया है .अर्जुन ंिसंह पेन्टर का काम करता था बताया जाता है कि घटना का मुख्य कारण रात में परिवार के साथ मेला घुमा था उसके बाद गांव लौट रहा था आचनक समाने ट्रक चालक ने मोटरसाईकिल को देखा तो बचाने के लिये ट्रक को रोड किनारे कच्ची सड़क पर उतार दिया था परन्तु मोटरसाईकिल सवार को झपकी लग गयी सामने आता ट्रक में घुसा दिया .पुलिस ने चालक को न्यायालय भेजा जिसे वहां जमानत मिल गयी . घटना के विरोध में स्थानिय लोगों ने रोड जाम कर दिया था पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटा वहीं आज तीनों शवों का दाह संस्कार कर दिया गया शव यात्रा में पुर्व विधायक बन्ना गुप्ता समेत बस्तीवासी शामिल हुये .वहीं दुसरी ओर 8 अक्टुबर की सुबह गोलमुरी गोल्फ ग्राउन्ड के पास अनियत्रिंत होकर मोटरसाईकिल पर सवार दो युवको ने बने डिभाईडर में टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही बिरसानगर जोन नम्बर छह के 17 वर्षीय करण मुखी की मौत हो गयी .जबकि जख्मी साथी को टीएमएच में पुलिस ने भर्ती कराया है उक्त मामले में मोती लाल मुखी के बयान पर आस्वाभिक मौत का मामला दर्ज किया गया है .परिजनों ने शव का दाह सस्कांर कर दिया है .बताया जाता है की दोनों साथी दुर्गापूजा घुमने के दरम्यान टेल्को नीलडीह होते हुये गोलमुरी जा रहे थे उसी दरम्यान वाहन अनियत्रिंत हो गया समाने बने डिभाईडर को टक्कर मार दी .