पंजाब में एक बड़े घटनाक्रम में शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींडसा व उनके पुत्र व अकाली-भाजपा सरकार के समय में वित्त मंत्री रहे परमिंदर सिंह ढींडसा को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि उक्त दोनों नेता पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ विद्रोह का झंडा उठाए हुए थे और नीतिगत आधार पर सार्वजनिक तौर पर उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे। सुखदेव सिंह ढींडसा काफी समय पहले से नाराज चले आ रहे थे जबकि परमिंदर सिंह ढींडसा ने कुछ दिन पहले ही विधानसभा में संसदीय दल के नेता के पद से इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे के बाद सुखबीर बादल ने शरणजीत ढिल्लों को विधानसभा में संसदीय दल का नेता बनाया।