शहर के विद्यार्थियों को टिप्स देंगे सुपर-30 के आनंद कुमार

वेदांता इंस्टीच्यूट का सेमिनार 28 को रविन्द्र भवन में

जमशेदपुर, 25 नवंबर : दसवीं व बारहवीं उत्तीर्ण शहर के वैसे विद्यार्थी, जो इंजीनियरिंग या मेडिकल में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उन्हें ‘फ्यूचर प्लान’ के बावत टिप्स देने देश के विख्यात ‘सुपर-30’ के संस्थापक आनंद कुमार शहर आएंगे. साकची महल प्लाजा स्थित वेदांता इंस्टीच्यूट द्वारा आगामी 28 नवंबर को रविन्द्र भवन में सेमिनार का आयोजन किय जाएगा, जिसमें श्री कुमार बतौर अतिथि शामिल होंगे. उक्त जानकारी आज इंस्टीच्यूट में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में धीरज विशाल ने दी.
उन्होंने बताया कि उक्त सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थी तथा उनके अभिभावकों का मार्गदर्शन श्री कुमार करेंगे. ज्ञात हो कि श्री कुमार का इस क्षेत्र में एक अलग पहचान बन चुकी है. श्री विशाल ने बताया कि इंस्टीट्यूट की ओर से ‘टैलेंट हंट एग्जाम’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वर्ग 7 से 12 तक के छात्र भाग ले सकते हैं. इस टैलेंट हंट में छात्रों को 1 लाख तक के कैश अवार्ड, 100 प्रतिशत तक छात्रवृति सहभागिता का प्रमाणपत्र जीत सकते हैं. उक्त परीक्षा 18 से 26 दिसंबर तक ऑनलाइन तथा 26 दिसंबर को ऑफलाइन लिया जाएगा. टैलेंट हंट में भाग लेने के लिए पंजीकरण करना आवश्यक होगा जिसके लिए छात्र वेदांता के वेबसाइट या साकची केन्द्र आ सकते हैं. पत्रकार सम्मेलन में अश्विनी कुमार केशरी तथा रविशेक कुमार भी मौजूद थे.

Share this News...