पटमदा :- बोड़ाम प्रखंड के बारियादा गांव में करीब 15 दिन पहले से खराब पड़े 63 केवीए के ट्रांसफार्मर को विधायक मंगल कालिंदी के पहल पर लगाया गया। मंगलवार को ट्रांसफार्मर का उदघाटन प्रखंड अध्यक्ष श्यामा पद महतो के द्वारा विधिवत रूप से करने के बाद गांव में पुनः बिजली आपूर्ति शुरू हो गई हैं। बिजली आते ही भीषण गर्मी से जूझ रहे गांव के 30 परिवारों ने राहत की सांस ली है। जानकारी देते हुए गांव के बृंदावन महतो ने बताया कि करीब 15 दिन पहले आंधी तूफान व बारिश के साथ ट्रांसफार्मर के उपर बज्रपात हो जाने से ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल गया था। इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों के साथ साथ विधायक मंगल कालिंदी को भी दिया गया था। उन्होंने बताया कि विधायक मंगल कालिंदी के पहल पर मंगलवार को ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। इस दौरान मुख्य रूप से कालीपद महतो, सुकुमार बेसरा, श्यामसुंदर सिंह, धीरेन भुइयां, काशीनाथ महतो व प्राणकृष्ण महतो आदि उपस्थित थे।