रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने शुक्रवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के चावलीबासा स्थित गौरडीह लैम्पस परिसर, कालियाडीह व ईचागढ़ प्रखंड के पातकुम में प्रधानमंत्री गरीब का कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ लाभुकों के बीच अनाज वितरण कर कीया. इस दौरान विधायक ने कहा कि करोना महामारी को लेकर देश में लॉक डाउन की स्थिति है. ऐसे संकट के स्थिति को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसलिए लाभुकों के बीच अप्रैल एवं मई माह का प्रति युनिट दस दस किलो अनाज का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया. इस दौरान विधायक ने लोगों से लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में रहने का अपील किया. इस अबसर पर एमओ शैलेंद्र झा, मुखिया शंकर चंद्र हेंब्रम, केन्द्रीय सदस्य काब्लू महतो, जिला सह सचिब अर्जुन मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण किशोर महतो, पशुपति महतो, अधिवक्ता लक्ष्मीकांत महतो, अभय यादव, समर भुंईया, शिवचरण महतो, दुखू सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.