विघायक सविता महतो ने दिवंगत नेता धरनीधर सिंह सरदार के घर पहूंचकर ढांढस बंधाई

रवि सेन
चांडिलः निमडीह प्रखंड क्षेत्र के हेवेन गांव मे रविवार को विधायक सविता महतो भाजपा के दिवंगत नेता धरनीधर सिंह सरदार के घर पहूंचकर परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाई. उन्होंने दिवंगत नेता के परिजनों को हर संभव मदद करने की बात कही. मालुम हो कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता का 9 मार्च की रात को हृदय गति रूकने से मौत हो गई थी. विधायक सविता महतो ने कहा कि दिवंगत नेता कि मौत से अपुरनीय क्षति हुई है. इस अवसर पर केन्द्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष हरीदास महतो, आदि उपस्थित थे.

Share this News...