सीएम से मिले कांशीडीह ग्रामवासी
जमशेदपुर : एनएच स्थित कांशीडीह गांव में प्रस्तावित हेवी मोटर वाहन ट्रेनिग सेंटर के विरोध में आज झामुमो के केंद्रीय सचिव गुरुचरण किस्कु के नेतृत्व में कांशीडीह ग्रामसभा के ग्रामीणों, पूर्वी सिंहभूम माझी परगना के देश परगना, तरप परगना, माझी बाबा और भूमि बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने उक्त परियोजना की कई विसंगतियां गिनाते हुए इसे तत्काल रद्द करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया.
प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को जानकारी दी कि वहां ग्रामसभा कर उक्त भूमि पर कई वर्षों से चरागाह के रूप में उपयोग एवं उसी भूमि पर धार्मिक अनुष्ठान सोहराय पर्व के समय गोट टांड और मांघ बोंगा के रूप में किया जा रहा है. गैर मजरूआ आम और गोचर भूमि को भूमि बैंक में शामिल किए जाने पर ग्राम के आदिवासी ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराई थी. ज्ञापन देनेवालों में श्री किस्कू के साथ बैजू मुर्मू, हरिपदो मुर्मू, मार्शल सोरेन, युवराज टुडू, बाबु नाग, खोगेन, रमेश मुर्मू, दीपक मुर्मू, बंगाल सोरेन, जैकब किस्कु, डेमका सोय, डॉ रूपाई माझी, दिनकर कच्छप, कृष्णा लोहार, सोमनाथ पडिय़ा, दीपक रंजीत, गोपी हांसदा, अर्जुन सोरेन, राजा कालिंदी आदि लोग उपस्थित थे.