देशव्यापी लॉकडाउन के बीच आस्था का महापर्व चैती छठ शनिवार से ही नहाय खाय के साथ शुरु हो गया गया। व्रतियों ने श्रद्धा के साथ महाव्रत प्रारंभ किया है। रविवार की शाम खरना पूजा के बाद से ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरु हो गया है। रविवार को व्रती और परिवार के सदस्य मिल कर दुध, गुड़ और चावल से खीर तथा आटे का रोटी बनाया
******
प्रशासन का अपील
घरों में ही सूर्य भगवान को दें अर्घ्य
अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद ने छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं से अपील किया कि लॉकडाउन के दौरान घरों से नहीं निकलते। घरों में ही सूर्य भगवान और छठ मैया को अर्घ्य अर्पित करें। कोई भी नदी या तालाब तक नहीं जाए।