आनुभाजन क्षेत्र में 8 जनवरी तथा शेष क्षेत्र में 10 जनवरी तक है अवधि
जमशेदपुर : जिले के वैसे राशन कार्डधारी (अनुभाजन क्षेत्र को छोड़कर) जो अपने/परिवार के सदस्यों (जिनका नाम राशनकार्ड में अंकित है) का आधार संख्या अबतक अपने राशनकार्ड में सीड नहीं कराया गया है उन्हें किसी भी हाल में आगामी 10 जनवरी, 2021 तक आधार कार्ड, राशनकार्ड की छायाप्रति सहित संलग्न कर संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जमा कराना होगा. इस बाबत जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को निर्देश दिया है कि वे राशन कार्डधारियों से प्राप्त आधार कार्ड की निम्नांकित प्रपत्र में सूची तैयार कर हस्ताक्षरित प्रति 11 जनवरी, 21 तक संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास जमा कराएं.
वहीं विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने जानकारी दी कि अनुभाजन क्षेत्रान्तर्गत के कार्डधारियों के लिये यह अवधि 8 जनवरी, 21 तक ही है. कार्डधारियों को इस तिथि तक आधार कार्ड की छायाप्रति (राशनकार्ड की छायाप्रति सहित) संबंधित जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जमा कराना होगा. उपरोक्त दोनों निर्धारित तिथि तक आधार कार्ड की छायाप्रति जमा नहीं होने की स्थिति में संबंन्धित लाभुक का नाम फर्जी मानते हुए राशनकार्ड से रद्द कर दी जाएगी.