पटमदा : पटमदा प्रखंड के महुलबना पंचायत मंडप में मंगलवार को मुखिया चंद्रशेखर टुडु ने राशनकार्ड से वंचित सात असहाय बृद्ध – बृद्धाओं को मुखिया आपदा राहत कोष से 10 – 10 किलो चावल देकर मदद की। मुखिया चंद्रशेखर टुडु ने बताया कि इन सातों लोग असहाय है और राशनकार्ड से भी वंचित हैं। उन्होंने बताया कि राशनकार्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए कई बार आवेदन पत्र देने के बाद भी आज तक जोड़ा नही गया है। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण इन सभी के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुखिया ने बताया कि प्रशासन का आदेश है कि लॉक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके लिए उन परिवारों को चिन्हित करते हुए राशन की व्यवस्था करें। इस दौरान पंचायत सचिव अरविंद महतो, वार्ड सदस्य भीम महतो समेत अन्य लोग उपस्थित थे।