रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
चक्रधरपुर विद्युत आपूर्ति विभाग की ओर से मार्च 31 तक दो करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें अब तक लगभग 70 लाख की वसूली होने की बात सामने आई है ।
इधर कर्मचारी लगातार र
बकाया बिल वसूली को लेकर लेकर कसरत कर रहे हैं ।
शनिवार को शहर के विभिन्न इलाके में जाकर बकायेदारों से बकाया बिजली राशि भुगतान करने की प्रक्रिया जारी रखी।
जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 150 बिजली उपभोक्ताओं का भुगतान नहीं करने के कारण कनेक्शन काट दिया गया है जबकि दर्जनों कर्मचारी प्रत्येक दिन प्रत्येक मोहल्ला में घूम घूम कर बकाया बिजली बिल भुगतान कराने को लेकर कार्य कर रहे हैं टीम में विभाग केकर्मचारी संजय कुमार यादव संजय यादव,अनुलाल मांझी,बदल प्रकाश,राहुलराव,मोइनुद्दीन अंसारी,मिराज,कयामुद्दीन ,गणेश,वशिष्ट प्रधान हिमालय ,कान्हू चरण प्रधान आदि शामिल है