मानगो गोलचक्कर में लगे मंगल पांडेय की प्रतिमा

बलिदान दिवस पर किया नमन

जमशेदपुर : झारखंड ब्राह्मण शक्ति संघ के केन्द्रीय कार्यालय में प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एवं सिपाही विद्रोह के नायक मंगल पांडेय के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें संघ के केंद्रीय अध्यक्ष डा. पवन पांडेय, केन्द्रीय महासचिव अशोक पांडेय एंव एमएस श्रीनिवासन बतौर अतिथि उपस्थित थे. डा. पवन पांडेय ने कहा कि मंगल पांडेय जैसे महान व्यक्ति विरले ही जन्म लेते हैं. उनके जैसे महान विभूति के बलिदान दिवस पर देशवासियों को गर्व की अनुभूति होती है.
उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ देशवासियों को एक सूत्र में पिरोने और जात पात घर्म मजहब से उपर उठकर देश की आजादी के लिए संघर्ष करते हुए हसंते हसंते जान देने की प्रेरणा दी. संघ ने सरकार से मंगल पांडेय की जीवनी को स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल करने, मानगो गोलचक्कर पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने तथा मानगो बस स्टैंड का नाम ‘मंगल पांडेय बस स्टैंडÓ रखने की मांग की. उन्हें श्रद्धांजलि देनेवालों में उपरोक्त व्यक्तियों के अलावा एमएन श्रीनिवासन, संजय दूबे, रामानुज चौबे, जितेन्द्र मिश्रा, प्रवीण पांडेय, प्रेम पांडेय सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Share this News...