रामगोपाल जेना
चकरधरपुर।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विधायक सुखराम उरांव का शहरवासियों को मिला सौगात ।शुक्रवार को
विधायक सुखराम उरांव के पत्र पर करवाई शुरू हुई एनआरईपी के कनीय अभियंता प्रदीप रवानी को साथ लेकर चक्रधरपूर के ऐतिहासिक रानी तालाब व ऐतिहासिक राजा रानी कुंआ का मापी कराए । विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर ऐतिहासिक धरोहर को जीर्णोद्धार कराने की पहल शुरू की गई है इस मामले को लेकर वे डीसी को पत्र लिखे थे डीडीसी से भी उनकी लम्बी वार्ता हुई है । उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्रामीण क्षेत्र के भी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का जनाधार और निर्माण की के लिए प्राक्कलन तैयार किया जाएगा ।उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने की पहल शुरू की गई है आम जनता की समस्याओं को देखते हुए कार्य शुरू की गई है चक्रधरपुर का रानी तालाब सही मायने में ऐतिहासिक तालाब है तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण होने से कई प्रमुख समस्याओं का समाधान होगा ।साथ ही राजा रानी कुंआ का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा इसका भी इसकी भी मापी हुई है। विधायक सुखराम उरांव केसीसाथ रानी तालाब झामुमो नेता व वार्ड पार्षद दिनेश जेना ,झामुमो नेता बापी दत्ता भी मौजूद।
कनीय अभियंता प्रदीप रवानी ने मापी किये ।
नेहरू महाविद्यालय के मुख्य द्वार के समीप अवस्थित ऐतिहासिक कुंआ का होगा जीर्णोद्धार