मजदूरों से किराया वसूल रहा रेलवे, चक्रधरपुर में रेलवे और सरकार के दावों की खुली पोल

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
मजदूरों को लेकर केरल के एर्नाकुलम से जसीडीह जा रही ट्रेन गुरुवार को चक्रधरपुर स्टेशन पर रुकी। ट्रेन पर सवार मजदूरों ने बताया कि रेलवे और सरकार के दावों के विपरीत इस संकट की घड़ी में भी उन्हें मदद देने के बजाय किराया वसूला गया है।मजदूरों ने बताया कि उन्हें भोजन के नाम पर ट्रेन में प्रतिदिन केवल एक पैकेट बिस्कुट दिया जा रहा है। वहीं, एर्नाकुलम स्टेशन के बाहर शिविर में उनसे प्रति मजदूर ट्रेन की यात्रा टिकट के लिए रेलवे ने 875 रुपये वसूला है। मजदूरों अपनी यात्रा टिकट भी दिखाई। चक्रधरपुर स्टेशन पर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सभी मजदूरों को भोजन का पैकट दिया गया। बता दें कि मजदूरों को लाने वाली ट्रेनों में किराये को लेकर पॉलिटिक्स जारी है। भाड़े को लेकर कांग्रेस ने रेलवे पर आरोप लगाते हुए मजदूरों के टिकट का पैसा पार्टी द्वारा देने की बात कही तो रेलवे ने पलटवार करते हुए कहा था कि भाड़े के रूप में केवल 15% राशि ही ली जा रही है। शेष 85 फीसदी खर्च रेलवे वहन कर रहा है। लेकिन मजदूर रेलवे के दावों की पोल खोल रहे हैं।

Share this News...