भाजपा स्थापना दिवस पर याद किये गए दिन दयाल व श्यामा प्रसाद

चक्रधरपूर।
प्रदीप साव स्मृति भवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर पूर्व सांसद व पूर्व झारखंड भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने पुष्प अर्पित कर भारतीय जनता पार्टी का 40वीं, स्थापना दिवस समारोह की शुभारम्भ किये ।इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता संजय मिश्रा , सुरेश साव नगर अध्यक्ष दीपक सिंह , शेष नारायण लाल,पवन शंकर पांडेय ,राजू प्रसाद कसेरा भाजयुमो नगर अध्यक्ष परमेंद्र चौहान,ललित मोहन गिलुआ संजय पासवान शिवा बोदरा संदीप साव सूरज साव रंजन भगेरिया आदि मौजूद थे मौजूद नेताओं ने बारी बारी से पुष्प अर्पित किये ।

Share this News...